बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रें आज किसी भी परिचय की मोहताज नही है, सोनाली को आज हर कोई जानता है. सोनाली ने बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों में कई सुपरस्टारों के साथ काम किया है. सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड में अच्छा खास नाम कमाया है, सोनाली का बॉलीवुड करियर काफी शानदार रहा. भले ही अब सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की फिल्मों में नजर ना आती हों लेकिन बॉलीवुड में उनकी वो खास पहचान और उनकी वो खास जगह हमेशा उनके नाम रहेगी.
ये तो हम सभी जानते हैं कि पिछले काफी दिनों से सोनाली बेंद्रे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, बॉलीवुड के स्टार ही नहीं बल्कि आज पूरा देश सोनाली की सेहत की सलामती की दुआ कर रहा है. सोनाली न्यूयॉर्क में अपने कैंसर का इलाज करा रही हैं, ऐसे समय पर वो काफी बहादुरी से हर चीज का सामना कर रही है.
अब सोनाली बेंद्रे को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे जानने के बाद आप खुश हो जाएंगे. खबरों के मुताबिक सोनाली बेद्रें अब जल्द ही भारत लौंट रही हैं. सोनाली के एक करीबी से इस बात की जानकारी मिली है कि सोनाली जल्द ही मुंबई लौंट रही हैं.
इतना ही नहीं बल्कि कुछ दिन पहले सोनाली ने खुद एक पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है कि वो अब अपनों के पास लौंट रही हैं. खबरों की मानें तो सोनाली का इलाज हो चुका है और अब डॉक्टर्स ने उन्हें घर जाकर आराम करने की सलाह दी है.
यकीनन इस खबर को जानने के बाद हर कोई खुशी से झूम उठेगा.
NEWS SOURCE (PATRIKA)